रेल लाइन में दरार से ट्रेन परिसेवा हुई बाधित
कोलकाता. सियालदह दक्षिण शाखा में रेल लाइन में दरार पड़ने से घंटों ट्रेन परिसेवा बाधित रही. गुरुवार सवेरे लगभग ग्यारह बजे बजबज लाइन के न्यूअलीपुर स्टेशन के पास लोगों की नजर रेल लाइन में पड़ी दरार पर गयी. फौरन इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी […]
कोलकाता. सियालदह दक्षिण शाखा में रेल लाइन में दरार पड़ने से घंटों ट्रेन परिसेवा बाधित रही. गुरुवार सवेरे लगभग ग्यारह बजे बजबज लाइन के न्यूअलीपुर स्टेशन के पास लोगों की नजर रेल लाइन में पड़ी दरार पर गयी. फौरन इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. पूर्व रेलवे के इंजीनियरों ने घंटों की मेहनत के बाद रेल लाइन में पड़ी दरार को ठीक किया, तब जा कर इस रूट पर ट्रेन परिसेवा स्वाभाविक हुई.