सिंचाई मंत्री से मिले कांग्रेस नेता मानस भुईंया

कोलकाता. केलेघई कपालेश्वरी सिंचाई योजना का जल्द से जल्द खत्म करने की मांग करते हुए गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस रंजन भुईंया ने राज्य के सिंचाई मंत्री के साथ मुलाकात की. गुरुवार को सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी से मिलने के लिए श्री भुईंया राइटर्स बिल्डिंग पहुंचे. गौरतलब है कि केलेघई कपालेश्वरी नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

कोलकाता. केलेघई कपालेश्वरी सिंचाई योजना का जल्द से जल्द खत्म करने की मांग करते हुए गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस रंजन भुईंया ने राज्य के सिंचाई मंत्री के साथ मुलाकात की. गुरुवार को सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी से मिलने के लिए श्री भुईंया राइटर्स बिल्डिंग पहुंचे. गौरतलब है कि केलेघई कपालेश्वरी नदी के किनारों पर बांध बनाने व सिंचाई की नयी व्यवस्था करने की योजना बनायी गयी है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण यह योजना पर कार्य तेजी से नहीं हो रहा है. हालांकि सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने योजना में देरी होने के दावे को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना पर कुल 650 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं, जिसमें से 121 करोड़ रुपये पहले ही खर्च हो चुके हैं. इस योजना के तहत नदी के किनारे पर 48 किलोमीटर लंबा बांध बनाया जायेगा, जिसमें से 17 किमी बांध बनाने के लिए जनवरी महीने में निविदा बुलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version