रंजीत मल्लिक ने हाइकोर्ट में जमा किया हलफनामा
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित शहीद दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के मामले में कोलकाता के शेरिफ रंजीत मल्लिक के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान रंजीत मल्लिक ने हाइकोर्ट में हलफनामा देते हुए बताया कि वह मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर वहां […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित शहीद दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के मामले में कोलकाता के शेरिफ रंजीत मल्लिक के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान रंजीत मल्लिक ने हाइकोर्ट में हलफनामा देते हुए बताया कि वह मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर वहां गये थे और उनको टॉलीवुड के प्रतिनिधि के रूप में वहां आमंत्रित किया गया था. वह राजनीतिक पार्टी की सभा थी या नहीं, इसकी जानकारी उनके पास नहीं थी. हालांकि इस संबंध हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवांशु बसाक ने कोई फैसला नहीं सुनाया. मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.