ऑटो चालकों का लाइसेंस रद्द करेगी सरकार
कोलकाता. ऑटो चालकों के गुंडाराज को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने अब ऑटो के लाइसेंस रद्द करने का काम शुरू कर दिया है. मोटर व्हीकल्स से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन महीने में विभाग ने दर्जनों ऑटो लाइसेंस रद्द किये हैं. गौरतलब है कि विभाग अब कोलकाता के साथ-साथ पासवर्ती क्षेत्र में […]
कोलकाता. ऑटो चालकों के गुंडाराज को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने अब ऑटो के लाइसेंस रद्द करने का काम शुरू कर दिया है. मोटर व्हीकल्स से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन महीने में विभाग ने दर्जनों ऑटो लाइसेंस रद्द किये हैं. गौरतलब है कि विभाग अब कोलकाता के साथ-साथ पासवर्ती क्षेत्र में ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चला रहा है और जिनके पास भी पर्याप्त दस्तावेज नहीं है, उनके लाइसेंस रद्द कर दिये जा रहे हैं. इस संबंध में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑटो चालक व यात्रियों के बीच लगातार झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसलिए इसे रोकने के लिए विभाग ने यह फैसला किया है.