23 को यादवपुर विश्वविद्यालय में जूटा का प्रदर्शन
कोलकाता. यादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) ने 23 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में 24 घंटे का प्रदर्शन तथा धरना का आह्वान किया है. उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की सलाह पर विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले छात्रों पर लाठीचार्ज […]
कोलकाता. यादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) ने 23 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में 24 घंटे का प्रदर्शन तथा धरना का आह्वान किया है. उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की सलाह पर विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले छात्रों पर लाठीचार्ज की मांग को लेकर छात्र कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के इस्तीफे को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षकों के प्रदर्शन से दीक्षांत समारोह के दौरान अव्यवस्था फैल सकती है.