एसएफआइ ने निकाली विरोध रैली

कोलकाता. राज्य में निजी विश्वविद्यालय बिल के विरोध में एसएफआइ की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. एसएफआइ नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के इस कदम से शिक्षकों के स्थायीकरण पर संकट बन गया है. उन्होंने विश्वविद्यालय कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा समेत की मांगें की. जानकारी के मुताबिक रैली कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:02 PM

कोलकाता. राज्य में निजी विश्वविद्यालय बिल के विरोध में एसएफआइ की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. एसएफआइ नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के इस कदम से शिक्षकों के स्थायीकरण पर संकट बन गया है. उन्होंने विश्वविद्यालय कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा समेत की मांगें की. जानकारी के मुताबिक रैली कॉलेज स्क्वायर से निकाली गयी जो धर्मतल्ला के निकट समाप्त हुई. एसएफआइ नेताओं का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों के निजीकरण से गरीब व आम विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ेगी.