profilePicture

विश्व मानवाधिकार दिवस पर पहुंचे रामजेठमलानी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की वृहत्तर मानवाधिकार संगठन सीपीडीआर द्वारा 67 वां मानवाधिकार दिवस रानी रासमणी रोड में मनाया गया. राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में मानवाधिकार कर्मी आयोजन स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम का उदघाटन आलमबाजार मठ के प्रमुख स्वामी शारदानंद महाराज द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:02 PM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की वृहत्तर मानवाधिकार संगठन सीपीडीआर द्वारा 67 वां मानवाधिकार दिवस रानी रासमणी रोड में मनाया गया. राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में मानवाधिकार कर्मी आयोजन स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम का उदघाटन आलमबाजार मठ के प्रमुख स्वामी शारदानंद महाराज द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राम जेठमलानी शामिल हुए और मानवाधिकार कर्मियों को संबोधित किया. सीपीडीआर, बड़ाबाजार जिला के अध्यक्ष मनोज सिंह पराशर ने बैच व पुष्प गुच्छ देकर श्री राम जेठमलानी को सम्मानित किया और उत्तर कोलकाता के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने मानवाधिकार संबंधित एक रचना उन्हें समर्पित की. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय अध्यक्ष दयामय विश्वास ने किया. इस मौके पर श्री राम जेठमलानी ने कहा कि जब तक विदेशों में जमा देश का काला धन देश में वापस नहीं आयेगा तब तक लोगों को सही मायने में उनका अधिकार नहीं मिल पायेगा.बड़ाबाजार एवं उत्तर कोलकाता जिला से लाल बहादुर पाठक, उत्तम सोनकर, प्रमोद अग्रावल, सूरज चोखानी, विनोद जायसवाल, उमेश चमडि़या, सुशील दूबे, आर.आर.पांडेय, अशोक शर्मा, राजेश साव, मुकेश कलेड़, रामू सोनकर, राजू सिंह, रवींद्र गुप्ता, पन्नालाल जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, मधुसूदन तिवारी, भोला गौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता सभा स्थल पर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version