दंत चिकित्सा के प्रति विशेष अभियान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रहनेवाले लोगों की पहली पसंद मिठाई है. इसलिए यहां के लोगों को दांतों की समस्या भी अन्य राज्य के लोगों से अधिक है. इस संबंध में ओरल केयर मेजर कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड और मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके मोड के द्वारा किए गए एक कंज्यूमर सर्वे में पता चला है […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रहनेवाले लोगों की पहली पसंद मिठाई है. इसलिए यहां के लोगों को दांतों की समस्या भी अन्य राज्य के लोगों से अधिक है. इस संबंध में ओरल केयर मेजर कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड और मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके मोड के द्वारा किए गए एक कंज्यूमर सर्वे में पता चला है कि 90 प्रतिशत व्यस्क मानते हैं, कि मिठाईयां, कैंडीज और चॉकलेट कैविटी करती हैं. पश्चिम बंगाल के एक प्रतिष्ठित ऑर्थो डेंटिस्ट डा. टीके पाल ने बताया कि त्योहारों के दौरान मिठाई खाना रोक नहीं सकते हैं, लेकिन यदि उचित सावधानी न बरती जाए, तो इससे दांतों की कैविटी होने का खतरा रहता है. कंपनी की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अभियान भी चलाया गया.