इंडियन म्यूजियम के निदेशक से भवानीभवन में पूछताछ
कोलकाता. गत जुलाई महीने में इंडियन म्यूजियम के कंजर्वेटर सुनील उपाध्याय के लापता होने के मामले की जांच के सिलसिले में सीआइडी ने म्यूजियम के निदेशक के वेणुगोपाल को राज्य पुलिस मुख्यालय भवानीभवन में बुलाकर पूछताछ की गयी. तकरीबन डेढ़ घंटे तक सीआइडी मुख्यालय में उनसे पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि जुलाई […]
कोलकाता. गत जुलाई महीने में इंडियन म्यूजियम के कंजर्वेटर सुनील उपाध्याय के लापता होने के मामले की जांच के सिलसिले में सीआइडी ने म्यूजियम के निदेशक के वेणुगोपाल को राज्य पुलिस मुख्यालय भवानीभवन में बुलाकर पूछताछ की गयी. तकरीबन डेढ़ घंटे तक सीआइडी मुख्यालय में उनसे पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में चारू मार्केट इलाके से सुनील उपाध्याय लापता हो गये थे. इस मामले में उनके परिवार ने स्थानीय थाने के बाद हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया था. जिसके बाद से मामले की जांच सीआइडी कर रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को सीआइडी की तरफ से भवानीभवन में निदेशक को बुलाकर पूछताछ की गयी.