कोलकाता: राज्य सरकार ने यहां उद्योगों के विकास के लिए नयी पहल करते हुए बिजनेस एनालिटिक हब की स्थापना करने का फैसला किया है. यह जानकारी राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआइ) के साथ मिल कर राज्य सरकार यह हब बनायेगी.
इसके लिए कल्याणी एक्सप्रेस वे पर 250 एकड़ जमीन चिह्न्ति की है. उन्होंने बताया कि देश में पहली बार इस प्रकार का हब बनाया जा रहा है. देश में कई नॉलेज सिटी के बारे में चर्चा की गयी है, लेकिन बिजनेस के लिए इस प्रकार का हब पहले कभी नहीं बनाया गया था.
उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने जो 250 एकड़ जमीन चिह्न्ति की है, वह कृषि जमीन नहीं है, बल्कि कल्याणी एक्सप्रेस वे किनारे बंजर जमीन पर यह हब बनाया जायेगा. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत इस योजना को क्रियान्वित किया जायेगा. इस हब के लिए जल्द मंजूरी दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर इस योजना में राज्य सरकार कामयाब होती है, तो इससे राज्य में उद्योग के विकास को नयी दिशा मिलेगी.
इस संबंध में बीसीसीआइ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अंबरीश दासगुप्ता ने कहा कि उनका चैंबर राज्य सरकार से बातचीत कर रही है. इस योजना के लिए 250 एकड़ जमीन मुहैया कराने को कहा गया है. इस हब में करीब तीन-पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा, जिससे हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.