अल्पसंख्यकों पर हमले से भाजपा चिंतित, सौंपा ज्ञापन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के केंद्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा की पांच सदस्यीय टीम ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से दिल्ली में मुलाकात की. उन लोगों ने बंगाल में पांच भाजपा समर्थकों की हत्या व अन्य के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:18 AM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के केंद्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा की पांच सदस्यीय टीम ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से दिल्ली में मुलाकात की.

उन लोगों ने बंगाल में पांच भाजपा समर्थकों की हत्या व अन्य के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा और राज्य में केंद्र से अल्पसंख्यक विभाग से एक टीम भेजने की मांग की, जो स्थानीय स्थिति की समीक्षा करे.

प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद बाबुल सुप्रियो, सांसद एसएस अहलूवालिया, चंदन मित्रा और राज्य भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया शामिल थे. श्री नकवी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि बंगाल में अल्पसंख्यकों पर आक्रमण बढ़ा है. मेदिनीपुर, हुगली, बर्दवान, उत्तर 24 परगना और बीरभूम सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाले अल्पसंख्यकों को हमले का शिकार बनाया जा रहा है. बीरभूम जिले में पांच भाजपा अल्पसंख्यक सदस्य की हत्या कर दी गयी है. कई पर हमले किये गये. कइ बेघर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल की मदद से ये आक्रमण हो रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version