बेटे ने ले ली मां की जान
कालियागंज. मानसिक रूप से बीमार बेटे के हाथ मां की मौत हो गयी. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के इसलामपुर कॉलेजपाड़ा की है. मिली जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से पीड़ित गौतम दत्त ने अपनी मां पार्वती दत्त (50) के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया. जिससे घटनास्थल पर ही पार्वती दत्त की मौत […]
कालियागंज. मानसिक रूप से बीमार बेटे के हाथ मां की मौत हो गयी. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के इसलामपुर कॉलेजपाड़ा की है. मिली जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से पीड़ित गौतम दत्त ने अपनी मां पार्वती दत्त (50) के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया. जिससे घटनास्थल पर ही पार्वती दत्त की मौत हो गयी.
यह खबर आसपास फैलते ही स्थानीय लोगों ने इसलामपुर थाना पुलिस को सूचित किया. इसलामपुर थाना के आइसी मकसेदुर रहमान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मौके पर पहुंच कर मानसिक रूप से बीमार गौतम दत्त को गिरफ्तार कर थाने ले गयी व शव को पोस्टमार्टम के लिए इसलामपुर महकमा अस्पताल में भेज दिया.