17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा की मौजूदगी में तृणमूल कार्यकर्ताओं का तांडव, चिकित्सक को जूतों से पीटा

कोलकाता: राज्य के अल्पसंख्यक वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन अबू आयश मंडल द्वारा टोल प्लाजा के कर्मचारी की जूते से पिटाई करने की घटना के बाद अब विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा की मौजूदगी में तृणमूल समर्थकों ने कथित तौर पर चिकित्सक को जूते से पीटा. घटना हावड़ा के गोलाबाड़ी थानांतर्गत घास बगान इलाके […]

कोलकाता: राज्य के अल्पसंख्यक वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन अबू आयश मंडल द्वारा टोल प्लाजा के कर्मचारी की जूते से पिटाई करने की घटना के बाद अब विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा की मौजूदगी में तृणमूल समर्थकों ने कथित तौर पर चिकित्सक को जूते से पीटा. घटना हावड़ा के गोलाबाड़ी थानांतर्गत घास बगान इलाके की बुधवार देर रात की है. पीड़ित चिकित्सक डॉ नगेंद्र राय मानसरोवर अपार्टमेंट में रहते हैं. गोलाबाड़ी थाने में डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा, तृणमूल नेता वेद प्रकाश तिवारी, कैलाश मिश्र के अलावा 10-12 तृणमूल समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

तृणमूल समर्थकों ने कथित तौर पर फ्लैट में ताला लगा देने की धमकी भी दी. घटना से समय फ्लैट में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

घास बागान इलाके के 148/ए, सलकिया स्कूल रोड में मानसरोवर अपार्टमेंट है. जी प्लस थ्री इस अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर डॉ नगेंद्र राय, उनका बेटा डॉ नितेश राय व उसकी पत्नी प्रिंयजना जबकि निचले फ्लोर पर वेद प्रकाश तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं. अपार्टमेंट के लोगों के लिए लिफ्ट की सुविधा है. लिफ्ट रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक बंद रहता है. इसी बात को लेकर दोनों परिवार को बीच विवाद चल रहा था. चूंकि डॉ राय अपार्टमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, इसलिए वेद प्रकाश तिवारी 24 घंटे लिफ्ट चलाने की मांग कर रहे थे.

डॉ नगेंद्र राय के अनुसार, बुधवार रात 12.30 बजे वेद प्रकाश तिवारी उनके घर पहुंचे व लिफ्ट बंद होने का कारण पूछा. दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक बहस शुरू हुई. इसके बाद वे लोग चले गये. आधे घंटे बाद यानी रात के एक बजे दूसरी बार वेद प्रकाश अपने साथियों के साथ डॉ राय के घर पहुंचे व लिफ्ट चालू करने को कहा. डॉ राय ने कहा कि मैं कैसे लिफ्ट चालू कर सकता हूं. यहीं से बहस व दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हुई. डॉ राय ने बताया कि वेद प्रकाश, उसकी बहन संचिता तिवारी व उसके साथियों ने उनके व बेटे के साथ मारपीट की. लगभग 20-25 मिनट तक डॉ राय के दरवाजे के सामने यह चलता रहा. मारपीट की घटना डॉ राय के मुख्य दरवाजे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

पीड़ित चिकित्सक नगेंद्र राय के बेटे नितेश राय ने बताया कि उनके पिता हाल ही में बिल्डिंग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. लिफ्ट खोलने को लेकर पूरा मामला बढ़ा है. लिफ्ट रात 11 बजे से लेकर सुबह सात बंद तक बंद रहता है. बुधवार देर रात वेद प्रकाश तिवारी और कैलाश मिश्र के नेतृत्व में 10 से 12 तृणमूल समर्थक उनके फ्लैट में आये और लिफ्ट रात को बंद रहने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बिल्डिंग में लिफ्ट बंद करने को लेकर उससे सवाल जवाब करने लगे. इसकी जानकारी उनके पास नहीं होने की बात कहने के बावजूद वे हंगामा करते रहे.

मारपीट के बाद हावड़ा से भगा देने की दी धमकी: नगेंद्र रॉय के बेटे का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने इसी बीच में मारपीट कर उनके पापा को थप्पड़ जड़ दिया. इससे भी वे शांत नहीं हुए. इसी बीच तृणमूल समर्थकों का फोन मिलने के बाद विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा लाल बत्ती की कार लेकर वहां पहुंचीं. उन्होंने भी उनके पिता के साथ काफी गाली गलौज व अपशब्द कहा इसी बीच तृणमूल समर्थकों ने जूता खोल कर उनके साथ मारपीट की. मारपीट के बीच वे फ्लैट में ताला लगा कर पूरे परिवार को बंगाल से भगा देने की धमकी देते रहे. तकरीबन एक घंटे तक चली इस गुंडागर्दी के बाद सभी वहां से भाग निकले. हैरानी की बात तो यह थी कि पूरा मामला गोलाबाड़ी थाने के एक पुलिस कर्मी के सामने होता रहा और उसने कुछ भी नहीं किया.

दोनों तरफ से शिकायत: दोनों परिवार की तरफ से गोलाबाड़ी थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी है. डॉ राय ने वेद प्रकाश तिवारी, सोनाली गुहा, कैलाश मिश्र सहित आठ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, वहीं दूसरे पक्ष ने भी डॉ राय सहित कुल पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

क्या है मामला

गोलाबाड़ी थानांतर्गत घासबगान इलाके के सलकिया स्कूल रोड स्थित एक अपार्टमेंट में 24 घंटे लिफ्ट चलाने को लेकर उसी अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ नगेंद्र राय व वेद प्रकाश तिवारी के परिवारों के बीच जम कर झगड़ा व मारपीट हुई. घटना बुधवार रात 12.30 बजे की है. इस झगड़े की खबर पाकर रात लगभग 1.30 बजे विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गयीं. आरोप है कि डिप्टी स्पीकर ने डॉ राय व उनके बेटे को अपने पावर का धौंस दिखाते हुए धमकी दी. सोनाली गुहा ने डॉ राय से कहा कि ये बंगाल है. जिस भाजपा नेता को बुलाना है, बुलाओ. यहां ममता बनर्जी के अलावा दूसरा कोई नाम नहीं चलेगा. पूरी घटना अपार्टमेंट के बाहर घटी, जिसे मोबाइल में कैद कर लिया गया. दोनों परिवार ने एक दूसरे के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. इस शिकायत में डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा का भी नाम दर्ज है.

क्या कहना है दोनों परिवारों का

डॉ नगेंद्र राय के अनुसार, बुधवार रात 12.30 बजे वेद प्रकाश तिवारी उनके घर पहुंचे व लिफ्ट बंद होने का कारण पूछा. रात के एक बजे दूसरी बार वेद प्रकाश अपने साथियों के साथ पहुंचे व लिफ्ट चालू करने को कहा. वेद प्रकाश, उसकी बहन संचिता तिवारी व उसके साथियों ने उनके व बेटे के साथ मारपीट की.

वेद प्रकाश ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती है व माता-पिता भी बीमार हैं. पत्नी को किसी भी वक्त प्रसव पीड़ा उठ सकता है, इसलिए मैंने डॉ राय से 24 घंटे लिफ्ट चलाने की गुहार लगायी थी, लेकिन वे शुरू से अपनी जिद पर अड़े थे. डॉ राय व उनके बेटे के हमले से मेरी बहन संचिता घायल हुई है. उसे एक नर्सिग होम में दाखिल कराया गया है.

मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया बयान

आइ एम द मैन ऑफ चीफ मिनिस्टर, आइ एम द गवर्नमेंट. डांट फॉर्गेट इट.ज्यादा फटफट मत करना. तुम और तुम्हारे बेटा का बहुत फटफट सुना है.. दिस इज माइ लास्ट वार्निग. अगर ठीक से चल सको तो चल सको. नहीं तो कल से तुम्हारा फ्लैट में चाबी लगा देंगे. कोई बाप का औलद नहीं है, जो तुम्हारे फ्लैट की चाबी खोल सके. किसी का कोई जोर जबदस्ती नहीं चलेगा. सीसीटीवी लगाने का नियम होता है, कैसे लगाया. सीसीटीवी का कागज लेकर आना, कल मैं गृह सचिव से बात करुंगी. सीसीटीवी खोलवा दूंगी. अगर किसी को बुलाना है. भाजपा के भाई को बुलाना है, तो बुलायें. ज्यादा भोला नहीं बनें. सोनाली गुहा, डिप्टी स्पीकर

सोनाली से पार्टी ने जवाब तलब किया
तृणमूल कांग्रेस ने हावड़ा में विधानसभा उपाध्यक्ष सोनाली गुहा की दीदीगीरी के मद्देनजर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी की अनुशासन रक्षा कमेटी ने सोनाली गुहा से जवाब-तलब किया है. उन्हें पूरी घटना की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. अनुशासन रक्षा कमेटी में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी व अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय शामिल हैं. श्री चटर्जी ने बताया कि पूरी घटना पर पार्टी की नजर है तथा श्रीमती गुहा से पूरी घटना की जानकारी मांगी गयी है. इससे पहले श्रीमती गुहा ने श्री चटर्जी को फोन पर घटना की जानकारी दी थी. दूसरी ओर, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि सोनाली गुहा के मामले से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. वह समर्थन नहीं करते हैं. पार्टी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें