बहुभाषा कवि सम्मेलन संपन्न
कोलकाता. बेहला स्थित हरिसभा मैदान में बेहला बोइमेला सम्मिलनी द्वारा आयोजित 5 से 14 दिसंबर तक चलने वाले पुस्तक मेले में विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत एक बहुभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता महानगर के विभिन्न भाषाओं के कवियों ने अपनी सुमधुर कविताओं का पाठ किया. इन कवियों में प्रमुख थे अगम शर्मा, […]
कोलकाता. बेहला स्थित हरिसभा मैदान में बेहला बोइमेला सम्मिलनी द्वारा आयोजित 5 से 14 दिसंबर तक चलने वाले पुस्तक मेले में विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत एक बहुभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता महानगर के विभिन्न भाषाओं के कवियों ने अपनी सुमधुर कविताओं का पाठ किया. इन कवियों में प्रमुख थे अगम शर्मा, जसवीर चावला, रावेल पुष्प, रणजीत प्रसाद भारती, गिरिधर राय, नवल जी, सीमा विश्वास, जितेंद्र जितांशु, जगदीश प्रसाद, पाटोदिया चांद, जयकुमार रुसवा, सूरज महतो, आरती सिंह प्रभृति. कवि सम्मेलन का सफल संचालन साहित्य त्रिवेणी पत्रिका के संपादक एवं डॉ कुंवर वीर सिंह मार्तंड ने किया. बोई मेला सम्मिलनी के प्रतिनिधि स्वरूप कवि पुलक सेन मंच पर उपस्थित रहे.