17 घुसपैठिएं गिरफ्तार
कोलकाता : स्वरुपनगर सीमा के शिकारी गांव भारत-बांग्लदेश सीमा से बीएसएफ ने टहलदारी के दौरान 17 घुसपैठिएं को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक दलाल के माध्यम से वे बांग्लादेश की सोनाई नदी पार कर शिकारी गांव में घुस रहे थे, तभी बीएसएफ ने तलाशी के दौरान उन सभी को घर दबोचा. दलाल फरार […]
कोलकाता : स्वरुपनगर सीमा के शिकारी गांव भारत-बांग्लदेश सीमा से बीएसएफ ने टहलदारी के दौरान 17 घुसपैठिएं को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक दलाल के माध्यम से वे बांग्लादेश की सोनाई नदी पार कर शिकारी गांव में घुस रहे थे, तभी बीएसएफ ने तलाशी के दौरान उन सभी को घर दबोचा. दलाल फरार हो गया. बीएसएफ ने गिरफ्तार बांग्लादेशियों को स्वरुपनगर थाना के हवाले कर दिया. गिरफ्तार बांग्लादेशियों में चार महिलाएं भी शामिल है. सभी बांग्लादेश के सातखीरा इलाके के रहनेवाले हैं. ये सभी काम की तलाश में कोलकाता आये थे.