अमेरिकी सेंटर का पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम

फोटो स्कैनर में है. कोलकाता. अमेरिकी सेंटर, कोलकाता ने एसएचइआर संस्था के साथ मिल कर स्कूल के छात्रों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने की पहल शुरू की है. शुक्रवार को अमेरिकी सेटर के उप निदेशक ग्रेग पार्डो ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महानगर के 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

फोटो स्कैनर में है. कोलकाता. अमेरिकी सेंटर, कोलकाता ने एसएचइआर संस्था के साथ मिल कर स्कूल के छात्रों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने की पहल शुरू की है. शुक्रवार को अमेरिकी सेटर के उप निदेशक ग्रेग पार्डो ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महानगर के 14 स्कूलों के बच्चों ने वन संरक्षण तथा वन्य जीव संरक्षण जलवायु परिवर्तन का जवाब विषय पर पोस्टर बनाये. अभिनेत्री व चित्रकार अनिंदा बोस, थियेटर एक्टर व ओडि़शी नृत्यांगना संचारी चक्रवर्ती, फोटोग्राफर पार्थ पी घोष तथा शिक्षाविद् बैजयंती दास आदि ने पोस्टर का चयन किया. विजेता स्कूल को कलाकार सनानत डिंडा द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version