नर्स की आत्महत्या के दोषी को सजा देने की मांग
कोलकाता. नर्सेस यूनिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को महानगर में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों की अध्ययनरत नर्सों ने जुलूस निकाला. इस जुलूस में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा की आत्महत्या की घटना को नजीरविहीन करार दिया गया. जुलूस में शामिल नर्सों का कहना था कि यह घटना नर्सों की […]
कोलकाता. नर्सेस यूनिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को महानगर में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों की अध्ययनरत नर्सों ने जुलूस निकाला. इस जुलूस में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा की आत्महत्या की घटना को नजीरविहीन करार दिया गया. जुलूस में शामिल नर्सों का कहना था कि यह घटना नर्सों की पेशा का बहुत ही लज्जाजनक घटना है. उन लोगों ने इस घटना की पूर्ण जांच करने की मांग की तथा दोषी को सजा देने की मांग की.