सिंचाई व्यवस्था पर खर्च होंगे 100 करोड़

-छह जिलों में 500 जलाशय बनायेगी सरकार-पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा व हुगली में बनेंगे जलाशयकोलकाता. पश्चिम बंगाल में खेती के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने नयी योजना बनायी है. राज्य के सिंचाई विभाग की ओर से वृहद सिंचाई योजना बनायी गयी है, जिसके अनुसार विभाग द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

-छह जिलों में 500 जलाशय बनायेगी सरकार-पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा व हुगली में बनेंगे जलाशयकोलकाता. पश्चिम बंगाल में खेती के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने नयी योजना बनायी है. राज्य के सिंचाई विभाग की ओर से वृहद सिंचाई योजना बनायी गयी है, जिसके अनुसार विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में 500 जलाशय बनाये जायेंगे. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने करीब 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. यह जानकारी राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के छह जिलों में यह 500 जलाशय बनाये जायेंगे. इनमें पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा व हुगली जिला शामिल है. इन सभी क्षेत्रों में दामोदर घाटी निगम द्वारा छोड़ा गया पानी नहीं पहुंचता है, जिसकी वजह से यहां खेती करनेवाले किसानों को पानी को लेकर काफी समस्या होती है. राज्य के कृषि विभाग द्वारा यहां पर ट्यूब वेल लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस जलाशय में वर्षा के पानी को संचय कर रखा गया है, जो कि खेती के लिए काफी अच्छी होती है. इसका फसल पर कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. पुरुलिया जिले में 58 जलाशय का निर्माण कार्य शुरू भी किया जा चुका है. बहुत जल्द अन्य जिलों में जलाशय का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version