इस्तीफा दें मुख्यमंत्री: अधीर
कोलकाता. सारधा मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी होगी, यह सभी जानते थे. मुख्यमंत्री को भी यह पता था, इसलिए वह मदन मित्रा को बचाने के लिए उन्हें सरकारी अस्पताल में रखने की व्यवस्था कर दी थी. कई और बहाने […]
कोलकाता. सारधा मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी होगी, यह सभी जानते थे. मुख्यमंत्री को भी यह पता था, इसलिए वह मदन मित्रा को बचाने के लिए उन्हें सरकारी अस्पताल में रखने की व्यवस्था कर दी थी. कई और बहाने बनाये गये. इसके बावजूद इतने प्रयासों के वह सीबीआइ से बच नहीं सके. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सच्चाई के प्रतीक के तौर पर दावा करती हैं. लेकिन दोषियों को उनके बचाने की कोशिश और फिर मदन मित्रा की गिरफ्तारी ने ममता बनर्जी की सच्चाई की छवि को धूल में मिला दिया है. यदि उन्हें थोड़ी-सी भी सच्चाई है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पूरी पार्टी को सीबीआइ से अपनी जांच कराने के लिए आगे आना चाहिए. अपना सम्मान बरकरार रख कर उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए.