profilePicture

बाली में सरहज से दुष्कर्म

-आरोपी माकपा पार्षद का बेटा- छह महीने से कर रहा था ब्लैकमेल – दो लाख 90 हजार रुपये वसूलने का आरोपहावड़ा. साला की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने व दुष्कर्म की तसवीर को मोबाइल में अपलोड कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. तसवीर दिखा कर पीडि़ता से दो लाख 90 हजार रुपये एंेठने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:01 PM

-आरोपी माकपा पार्षद का बेटा- छह महीने से कर रहा था ब्लैकमेल – दो लाख 90 हजार रुपये वसूलने का आरोपहावड़ा. साला की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने व दुष्कर्म की तसवीर को मोबाइल में अपलोड कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. तसवीर दिखा कर पीडि़ता से दो लाख 90 हजार रुपये एंेठने का आरोप है. यह घटना बाली थाना अंतर्गत सतीश चक्रवर्ती लेन की है. आरोपी सुमंत चक्रवर्ती बाली नगरपालिका के वार्ड नंबर छह की पार्षद मालती चक्रवर्ती का बेटा है. घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है. क्या है घटना- शिकायत के अनुसार, 12 जुलाई, 2014 को पीडि़ता सुमंत के घर पहुंची थी. घर पर वह अकेला था. आरोप है कि अकेलेपन का फायदा उठाते हुए सुमंत ने साला की पत्नी से साथ दुष्कर्म किया व तसवीर को मोबाइल में कैद कर लिया. तसवीर दिखा कर ब्लैकमेल करने के सिलसिला शुरू हुआ. छह महीने तक उसने पीडि़ता को ब्लैकमेल किया. पीडि़ता के मुताबिक, उसने गहने बेच कर व गिरवी रख कर दो लाख 90 हजार रुपये सुमंत को दे दिये, लेकिन ब्लैकमेल करना बंद नहीं हुआ. आखिर तंग आकर पीडि़ता ने बाली थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस संबंध में माकपा पार्षद मालती चक्रवर्ती ने बताया कि यह एक राजनीतिक साजिश है.

Next Article

Exit mobile version