हावड़ा भाजपा में जोड़
हावड़ा. उल्लेखनीय है कि गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सलकिया स्कूल रोड स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट के लिफ्ट 24 घंटे चलाने को लेकर उसी फ्लैट में रहनेवाले डॉ नागेंद्र राय व वेद प्रकाश तिवारी के बीच विवाद था. बुधवार देर रात दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की खबर पाकर विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा […]
हावड़ा. उल्लेखनीय है कि गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सलकिया स्कूल रोड स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट के लिफ्ट 24 घंटे चलाने को लेकर उसी फ्लैट में रहनेवाले डॉ नागेंद्र राय व वेद प्रकाश तिवारी के बीच विवाद था. बुधवार देर रात दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की खबर पाकर विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा वहां पहुंचीं व डॉ राय के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें अपशब्द कहा. डिप्टी स्पीकर ने डॉ राय को धमकी देते हुए कहा कि यह बंगाल है. कोई भाजपा नेता यहां नहीं आयेगा, जिसको बुलाना है, बुला लो. सोनाली गुहा की पूरी बात मोबाइल में रिकॉर्ड हो गयी. हालांकि डिप्टी स्पीकर से इससे इनकार करते हुए कहा कि वह उनकी आवाज नहीं है. आवाज को बदला गया है.