मदन की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूल का विरोध प्रदर्शन

– आज निकलेगा जुलूस कोलकाता. सारधा घोटाले में मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद समूचे महानगर में जगह-जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से पथावरोध व विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. चिडि़या मोड़, सिंथी मोड़, टॉबिन रोड, दक्षिणेश्वर इलाके के अलावा भवानीपुर इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए. डोरिना क्रासिंग में प्रोग्रेसिव हॉकर्स यूनियन की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:01 PM

– आज निकलेगा जुलूस कोलकाता. सारधा घोटाले में मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद समूचे महानगर में जगह-जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से पथावरोध व विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. चिडि़या मोड़, सिंथी मोड़, टॉबिन रोड, दक्षिणेश्वर इलाके के अलावा भवानीपुर इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए. डोरिना क्रासिंग में प्रोग्रेसिव हॉकर्स यूनियन की ओर से मदन मित्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ जुलूस निकाला गया. इधर तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने घोषणा की है कि इस गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार दोपहर एक बजे जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस गोष्ठो पाल मूर्ति के सामने से शुरू होकर धर्मतल्ला में समाप्त होगा. इसमें सभी खिलाडि़यों व क्लबों आदि से जुलूस में शामिल होने की अपील की गयी है. श्री चटर्जी ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया और कहा कि इसका मुकाबला राजनीतिक तरीके से ही होगा.

Next Article

Exit mobile version