सुरक्षाकर्मी को बांध कर डकैती
तमलुक. सुरक्षाकर्मी को बांध कर डकैती की घटना पूर्व मेदिनीपुर के जिला रजिस्ट्री कार्यालय में हुई. तमलुक के मानिकतल्ला में यह घटना हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात एक बजे 10 से 12 डकैतों का दल रजिस्ट्री ऑफिस में पहुंचा. ऑफिस का ताला तोड़कर लूटपाट की गयी. तुसवक्त ऑफिस के भीतर सुरक्षाकर्मी भक्तिपद माइती […]
तमलुक. सुरक्षाकर्मी को बांध कर डकैती की घटना पूर्व मेदिनीपुर के जिला रजिस्ट्री कार्यालय में हुई. तमलुक के मानिकतल्ला में यह घटना हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात एक बजे 10 से 12 डकैतों का दल रजिस्ट्री ऑफिस में पहुंचा. ऑफिस का ताला तोड़कर लूटपाट की गयी. तुसवक्त ऑफिस के भीतर सुरक्षाकर्मी भक्तिपद माइती सो रहा था. बाधा देने पर उसे बांध दिया गया. लॉकर तोड़कर करीब 50 हजार रुपये डकैतों ने लूट लिये.