्रगंगा घाट से मृत डॉलिफन मिली
हावड़ा. बाली के देवांगगाछी गंगा घाट से एक मृत मादा डॉलफिन मिली है. पांच फीट पांच इंच लंबी इस डॉलफिन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह एक विरल प्रजाति का डॉलफिन है. यह गंगा में ही रहता है. शुक्रवार दोपहर गंगा घाट पर मृत […]
हावड़ा. बाली के देवांगगाछी गंगा घाट से एक मृत मादा डॉलफिन मिली है. पांच फीट पांच इंच लंबी इस डॉलफिन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह एक विरल प्रजाति का डॉलफिन है. यह गंगा में ही रहता है. शुक्रवार दोपहर गंगा घाट पर मृत हालत में यह पाया गया.