बंगाल की खाड़ी से सात मछुआरे लापता
कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में गुरुवार की देर रात मछुआरों से भरा हुआ एक ट्रॉलर पलट गया, जिससे उस पर सवार सात मछुआरे समुद्र में गिर गये और अभी तक लापता हैं. यह घटना बंगोप सागर में केदो द्वीप के पास हुई है. गौरतलब है कि गुरुवार की रात को 10 मछुआरों से लदा […]
कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में गुरुवार की देर रात मछुआरों से भरा हुआ एक ट्रॉलर पलट गया, जिससे उस पर सवार सात मछुआरे समुद्र में गिर गये और अभी तक लापता हैं. यह घटना बंगोप सागर में केदो द्वीप के पास हुई है. गौरतलब है कि गुरुवार की रात को 10 मछुआरों से लदा हुआ ट्रॉलर 250 किमी दूर सागर में पलट गया, हालांकि तट सेना के अधिकारियों ने 10 में से तीन मछुआरों को बचा लिया है, जबकि अभी भी सात मछुआरे लापता है.