बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला

-धारदार हथियार से शरीर पर अनगिनत वार में दो ऊंगलियां कटी-साथियों के साथ गाय तस्करी रोकने के लिए चलाया था अभियान-अपनी जान पर खेल कर तस्करों के चंगुल से 17 गाय को बचायाकोलकाता. भारत बांग्लादेश सीमा पर गायों की तस्करी रोकने के दौरान फिर से बीएसएफ के जवान को जानलेवा हमले का शिकार होना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 11:02 PM

-धारदार हथियार से शरीर पर अनगिनत वार में दो ऊंगलियां कटी-साथियों के साथ गाय तस्करी रोकने के लिए चलाया था अभियान-अपनी जान पर खेल कर तस्करों के चंगुल से 17 गाय को बचायाकोलकाता. भारत बांग्लादेश सीमा पर गायों की तस्करी रोकने के दौरान फिर से बीएसएफ के जवान को जानलेवा हमले का शिकार होना पड़ा. इस दौरान तस्करों द्वारा धारदार हथियार से शरीर में अनगिनत वार में एक जवान के बाएं हाथ की दो ऊंगली कट गयी. घटना नदिया जिले के साउथ बंगाल फ्रंटीयर बीएसएफ के 113 नंबर बॉर्डर आउट पोस्ट स्थित मलुआपाड़ा में शुक्रवार शाम 4.30 बजे के करीब घटी. जख्मी बीएसएफ जवान का नाम इंस्पेक्टर चंद्रवीर सिंह है. शाम को वह सीमा पर अपने चार अन्य साथियों के साथ पेट्रोलिंग की ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच अचानक गाय तस्करों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया. इसी बीच धारदार हथियार से तस्करों ने उन पर अनगिनत वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में होने के बावजूद वे तस्करों का मुकाबला करते रहे और अंत में उन्हें सफलता हाथ लगी. उनकी बहादुरी को देखते हुए तस्कर सभी गाय वहीं छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए सीमा पार भाग निकले. लेकिन इसमें 17 गाय को तस्करी से पहले सुरक्षित जब्त कर लिया गया. घटना के बाद प्राथमिक उपचार में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें महानगर के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. ज्ञात हो कि भारत बांग्लादेश की सीमा में तस्करों से मुटभेड़ में अब तक साउथ बंगाल फ्रंटीयर बीएसएफ के 74 जवान जख्मी हो चुके है.

Next Article

Exit mobile version