काशीपुर : ट्रेन में नशे में मिली युवती

कोलकाता: ट्रेन में नशे की हालत में मिली एक युवती के पहचान को लेकर रहस्य बरकरार है. एक महिला यात्री ने उसे अपने साथ लाकर चितपुर थाने के हवाले कर दिया, लेकिन युवती कौन है, इस पर रहस्य बरकरार है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चितपुर इलाके की रहने वाली एक महिला मुर्शीदाबाद से अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 2:30 AM

कोलकाता: ट्रेन में नशे की हालत में मिली एक युवती के पहचान को लेकर रहस्य बरकरार है. एक महिला यात्री ने उसे अपने साथ लाकर चितपुर थाने के हवाले कर दिया, लेकिन युवती कौन है, इस पर रहस्य बरकरार है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चितपुर इलाके की रहने वाली एक महिला मुर्शीदाबाद से अपने घर लौट रही थी. मुर्शीदाबाद के चार स्टेशन बाद उन्होंने एक 19 वर्षीया युवती को नशे की हालत में ट्रेन के कमरे में घूमते हुए देखा. काफी देर तक उसके साथ किसी को नहीं देख कर महिला ने उस युवती से उसके बारे में पूछताछ की लेकिन नशे में होने के कारण वह कुछ भी बता नहीं पा रही थी, वह इतने ज्यादा नशे की हालत में थी कि सिर्फ अपना नाम मिस्टी ही बता सकी. उसने कहा कि उसे एक अन्य युवती ने बंधक बना लिया था.

हाथ पैर बंधे हालत में उसे एक गुप्त जगह पर रखा गया था. किसी तरह उसके चंगुल से बच कर वह स्टेशन पहुंची और उसे घर के पते की याद नहीं. यह जानकारी सुनने के बाद किसी गलत हाथ में युवती ना पड़ जाये इसके डर से वह महिला युवती को अपने साथ चितपुर स्थित अपने घर ले आयी और चितपुर थाने के हवाले कर दिया. थाने के अधिकारियों ने बताया कि युवती को आरजी कर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है, जिसके बाद उसके बयान पर उसकी असली पहचान हो सकेगी. युवती कौन है? किसने उसे बंधक बनाया? इस पर रहस्य बरकरार है. पुलिस के मुताबिक युवती हाथ में सोने की अंगूठी पहनी है. इसे देख कर प्रतीत होता है कि वह किसी भले और बड़े घर की है. खबर लिखे जाने तक उसके होश में आने का पुलिस इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version