छात्रा से दुष्कर्म, मकान मालिक गिरफ्तार

कोलकाता: पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना अशोकनगर थाना गुमा शांतिनगर इलाके की है. बताया जाता है कि पीड़िता रतन दत्त नाम के मकान मालिक के घर में किराये पर रहती थी. पीड़िता रवींद्र विद्यापीठ के पांचवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 2:31 AM

कोलकाता: पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना अशोकनगर थाना गुमा शांतिनगर इलाके की है.

बताया जाता है कि पीड़िता रतन दत्त नाम के मकान मालिक के घर में किराये पर रहती थी. पीड़िता रवींद्र विद्यापीठ के पांचवी कक्षा की एक छात्रा थी. उस मकान में तुलसी सिकदर का भी परिवार रहता था. 10 साल की बच्ची ने बताया कि गुरुवार शाम को तुलसी उसे बुला कर रतन दत्त के घर में ले गये. आरोप है कि रतन उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे वह बीमार हो गयी.

घर जाकर उसने घटना की शिकायत अपने मां से की. मां और बेटी थाने में घटना की शिकायत अशोकनगर थाने में दर्ज करायी गयी. पीड़िता ने घटना की शिकायत रतन दत्त और तुलसी सिकदर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने रात को दोनों को गिरफ्तार किया. उनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को दोनों को बारासात अदालत में पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version