हिंदुस्तान पार्क की घटना: बचाने में दो लोग झुलसे, हालत गंभीर सिलिंडर फटने से चार झुलसे
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक इमारत में गैस सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गयी. आग 51/1 हिंदुस्तान पार्क में एक बिल्डिंग में लगी. तीसरे तल्ले में स्थित एक कमरे में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग झुलस गये. इसमें से दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. आग में झुलसे लोगों के नाम नेताई […]
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक इमारत में गैस सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गयी. आग 51/1 हिंदुस्तान पार्क में एक बिल्डिंग में लगी. तीसरे तल्ले में स्थित एक कमरे में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग झुलस गये. इसमें से दो की हालत गंभीर बतायी गयी है.
आग में झुलसे लोगों के नाम नेताई दास (81), स्वरुप दास (44), रंजीत दास (45) और जगदीश दास (35) है. इसमें से सभी झुलसे लोगों में से स्वरूप को शिशु मंगल अस्पताल में ले जाया गया. जबकि बाकी सभी को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया है. इसमें दो की हालत गंभीर बनी है.
बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया कि नेताई व स्वरुप गीजर से पानी गर्म कर रहे थे. इसी बीच अचानक कमरे के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. दो लोग फंसे लोगों को बचाने गये इसी बीच एक जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद घर से आग की लपटे निकलने लगी. तत्काल आसपास के लोग फायर ब्रिगेड के 101 नंबर पर फोन कर मदद मांगी गयी, लेकिन लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग के किसी भी कर्मी ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने गरियाहाट थाने की पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद वहां से खबर मिलने पर दमकल के तीन इंजनों के साथ पहुंच कर कर्मी आग बुझाने में लग गये. इस धमाके के कारण बिल्डिंग के अन्य कमरे भी क्षतिग्रस्त हुए है. तकरीबन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने के सटिक कारण का पता लगाया जा रहा है. इस घटना के कारण आसपास के इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त रही.
तपसिया : चमड़े की गोदाम में आग
तपसिया में चमड़े के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग दो मंजिली इमारत के पहले तल्ले में लगी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग तपसिया रोड में एक लेदर गोदाम में लगी थी. आग लगने की जानकारी देने पर दमकल के दो इंजनों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉट सर्किट के कारण आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस आग में गोदाम के अंदर का अधिकतर माल क्षतिग्रस्त हुआ है. सुबह नौ बजे के करीब पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया.