सर्विस टैक्स संबंधित सभी प्रकार की समस्या को हल करेगा दोस्त

कोलकाता. हर व्यक्ति के लिए अपने टैक्स के भुगतान व अपने खातों को अपडेट रखना बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि कई लोग व कंपनी अपना आयकर रिटर्न भरती हैं, पर अब भी काफी लोग सर्विस टैक्स की अहमियत के प्रति जागरूक नहीं है. ऐसे लोगों के लिए माई सर्विस टैक्स संस्था ने दोस्त (डॉक्टर ऑफ सर्विस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

कोलकाता. हर व्यक्ति के लिए अपने टैक्स के भुगतान व अपने खातों को अपडेट रखना बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि कई लोग व कंपनी अपना आयकर रिटर्न भरती हैं, पर अब भी काफी लोग सर्विस टैक्स की अहमियत के प्रति जागरूक नहीं है. ऐसे लोगों के लिए माई सर्विस टैक्स संस्था ने दोस्त (डॉक्टर ऑफ सर्विस टैक्स) नामक एक परिसेवा शुरू की है, जो न केवल सर्विस टैक्स संबंधित सभी प्रकार के मुद्दों को संभालती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि उनके तमाम वित्तीय विवरणों को एक विशेषज्ञ के द्वारा गोपनीयता के साथ संभाला जाये. माई सर्विस टैक्स के कर्णधार सीए विकास धनानिया ने बताया कि नये नियमों व कानून के तहत समय पर ठीक से रिटर्न दाखिल करने के लिए ऐसे विशेषज्ञ की जरूरत है, जो सर्विस टैक्स के बारे में और उसके मामले के बारे में जानता है. अगर आप अपना सर्विस टैक्स का समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं या आपको सही समय पर सर्विस टैक्स देने से होनेवाले लाभ की जानकारी नहीं है, तो ऐसे में आपको एक विशेषज्ञ की सलाह की जरूरत है. एक पेशेवर की सलाह के काफी फायदे हैं, इससे न केवल आपका सही समय पर मार्गदर्शन होता है, बल्कि सरकार द्वारा बनाये गये नये कानूनों की भी जानकारी मिलती है. इसके अलावा आपके मामले एक विशेषज्ञ और योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट हैंडल करता है, जो अधिकतम लाभ पाने के लिए सही रास्ता दिखाता और समय पर टैक्स भरने में मदद करता है. श्री धनानिया ने कहा कि परामर्श, रिफंड, ऑडिट, सेनवैट क्रेडिट या सर्विस टैक्स से संबंधित सभी प्रकार के मुद्दों के लिए दोस्त व्यापक सेवा प्रदान करने के लिए आपकी सेवा में हाजिर है.

Next Article

Exit mobile version