10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को मनाया जायेगा विजय दिवस

कोलकाता. 1971 की जंग में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत की याद में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जायेगा. 43वें विजय दिवस के इस उत्सव में भारतीय सेना, नौसेना व वायु सेना के अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी एवं 27 मुक्ति योद्धाओं के अलावा […]

कोलकाता. 1971 की जंग में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत की याद में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जायेगा. 43वें विजय दिवस के इस उत्सव में भारतीय सेना, नौसेना व वायु सेना के अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी एवं 27 मुक्ति योद्धाओं के अलावा बांग्लादेश सेना का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. बांग्लादेशी सेना के प्रतिनिधिमंडल में 70 सदस्य होंगे. इस संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए मेजर जनरल एचएस बेदी एमजीजीएस (एसडी एंड डब्ल्यूई) पूर्वी कमान ने बताया कि आर्मी दिवस के अवसर पर शाम के वक्त प्रिंसेप घाट पर सेना के बैंड एक संगीतमय कार्यक्रम पेश करेंगे. जनरल बेदी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय जीओसी-इन-सी पूर्वी कमान भारतीय सेना के पूर्व अधिकारियों व मुक्ति योद्धाओं का स्वागत करेंगे और उनके साथ दिसंबर 1971 में बांग्लादेश के गठन से जुड़ी यादों को ताजा करेंगे. जीओसी-इन-सी, एफओसी-इन-सी एवं एओसी-इन-सी भारतीय सेना, नौसेना व वायु सेना की ओर से 1971 की जंग के शहीदों को विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें