पति की मौजूदगी में पत्नी ने लगायी फांसी!

कोलकाता: रोजाना के झगड़े से तंग आकर एक महिला ने पति की मौजूदगी में ही घर के बाहर फांसी लगा कर जान दे दी. घटना यादवपुर विश्वविद्यालय के 4 नंबर स्टाफ क्वार्टर में गुरुवार दोपहर घटी. पत्नी का नाम प्रिया घोराई (28) है. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

कोलकाता: रोजाना के झगड़े से तंग आकर एक महिला ने पति की मौजूदगी में ही घर के बाहर फांसी लगा कर जान दे दी. घटना यादवपुर विश्वविद्यालय के 4 नंबर स्टाफ क्वार्टर में गुरुवार दोपहर घटी. पत्नी का नाम प्रिया घोराई (28) है. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद प्रिया की मां भारती दास ने यादवपुर थाने में दामाद रॉबिन घोराई के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने रॉबिन को गिरफ्तार कर लिया है. रॉबिन यादवपुर विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लैबोरेटरी में एटेंडेंट का काम करता था. भारती ने पुलिस को बताया कि 13 वर्ष पहले उसने बेटी की शादी रॉबिन के साथ करायी थी.

शादी के बाद दो संतान भी हुई. लेकिन पिछले कुछ महीनों से रॉबिन का किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी प्रिया को मिली. इसके बाद से आये दिन प्रिया का उसके पति के साथ झगड़ा होने लगा. कई बार झगड़े के बाद प्रिया मायके चली आती थी. गुरुवार को भी प्रिया का उसकी पति के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपने क्वार्टर के बाहर निकल कर काफी देर बैठी रो रही थी.

उनका आरोप है कि इस घटना के समय रॉबिन घर में मौजूद था. उसकी मौजूदगी में उसकी बेटी ने कवार्टर के बाहर दोपहर 2.30 बजे किसी लकड़ी के बीम में फंदा लगा कर जान दे दी. रॉबिन चाहता तो उसे बचा सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. लिहाजा रॉबिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस प्रिया के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version