मदन मित्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ ट्रेन अवरोध

कोलकाता. सारधा चिट फंड घोटाले में परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पटरियां जाम कर दीं, जिसकी वजह से पूर्व रेलवे के सियालदाह-कैनिंग दक्षिण रेल खंड में करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

कोलकाता. सारधा चिट फंड घोटाले में परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पटरियां जाम कर दीं, जिसकी वजह से पूर्व रेलवे के सियालदाह-कैनिंग दक्षिण रेल खंड में करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित हुआ. रेलवे सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार सवेरे लगभग 10.30 बजे कैनिंग शाखा के तालडी स्टेशन पर अप व डाउन रेल लाइन पर अवरोध किया. अवरोध लगभग 40 मिनट तक चला. इस वजह से सियालदह-कैनिंग शाखा पर रेल यातायात लगभग पूरी तरह से ठप रही. रविवार का दिन होने के कारण लोगों को अधिक परेशानी नहीं हुई. पुलिस, प्रशासन व रेलवे अधिकारियों के समझाने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अवरोध उठाया. लगभग एक घंटे के बाद इस रूट पर ट्रेन परिसेवा स्वाभाविक हुई. तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ केंद्र की बड़ी साजिश के तहत परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version