विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

(फोटो) कोलकाता. स्वच्छता अभियान में विद्यार्थी भी कूद गये हैं. वाटगंज एडोलेसेंट इमप्रूवमेंट एसोसिएशन (डब्ल्यूएआइए) की ओर से खिदिरपुर इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इलाके के सीजीआर रोड में चले इस अभियान में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने इलाके को साफ किया. अभियान चलाने वाली एनजीओ की स्थापना भी विद्यार्थियों द्वारा ही वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

(फोटो) कोलकाता. स्वच्छता अभियान में विद्यार्थी भी कूद गये हैं. वाटगंज एडोलेसेंट इमप्रूवमेंट एसोसिएशन (डब्ल्यूएआइए) की ओर से खिदिरपुर इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इलाके के सीजीआर रोड में चले इस अभियान में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने इलाके को साफ किया. अभियान चलाने वाली एनजीओ की स्थापना भी विद्यार्थियों द्वारा ही वर्ष 2008 में की गयी थी. विद्यार्थियों को काम करता देख बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी इसमें जुट गये.