मदन की गिरफ्तारी के विरोध में मोदी का पुतला फूंका
कोलकाता. सारधा चिटफंड कांड में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को भवानीपुर जग्गू बाजार में भवानीपुर यूनाइटेड यूथ फोरम की ओर से विरोध जुलूस निकाला गया. फोरम के महासचिव सुशांत दे ने बताया कि मदन मित्रा की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत की गयी है. गिरफ्तारी के खिलाफ मदन मित्रा […]
कोलकाता. सारधा चिटफंड कांड में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को भवानीपुर जग्गू बाजार में भवानीपुर यूनाइटेड यूथ फोरम की ओर से विरोध जुलूस निकाला गया. फोरम के महासचिव सुशांत दे ने बताया कि मदन मित्रा की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत की गयी है. गिरफ्तारी के खिलाफ मदन मित्रा के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस अवसर पर 71 नंबर बार्ड के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष बबलू सिंह तथा टैक्सी यूनियन नेता शंभुनाथ दे उपस्थित थे. श्री दे ने बताया कि मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार से जग्गू बाजार में रिले अनशन किया जायेगा.