कॉलेज सर्विस कमीशन के चेयरमैन इस्तीफा दे सकते हैं

कोलकाता. कॉलेज सर्विस कमीशन के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार मंगलवार को इस्तीफा दे सकते हैं. रविवार को राज्य भर में कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सेट या स्टेट एलिजिविलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 33 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. कुल 23 विषयों की परीक्षा हुई. उल्लेखनीय है शुक्रवार को शिक्षा मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

कोलकाता. कॉलेज सर्विस कमीशन के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार मंगलवार को इस्तीफा दे सकते हैं. रविवार को राज्य भर में कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सेट या स्टेट एलिजिविलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 33 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. कुल 23 विषयों की परीक्षा हुई. उल्लेखनीय है शुक्रवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने उन्हें इस्तीफा का निर्देश दिया था, लेकिन सेट परीक्षा के लिए इस्तीफा नहीं दिया था. सिद्धार्थ मजूमदार को सितंबर 2011 में चेयरमैन बनाया गया था. नियमानुसार 2015 में उनका कार्यकाल समाप्त होना है. शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षा विभाग कॉलेज सर्विस कमीशन में फेरबदल करना चाहता है. इसी के मद्देनजर यह निर्देश दिया गया है.