ईमानदार टैक्सी ड्राइवर को किया सम्मानित
फोटो स्कैनर में हैकोलकाता. टैक्सी यात्री द्वारा टैक्सी में छोड़ गये गहनों को लौटाने वाले टैक्सी ड्राइवर गणेश मंडल को रविवार को एटक कार्यालय में एटक समर्थित टैक्सी यूनियनों वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से सम्मानित किया गया. वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक और […]
फोटो स्कैनर में हैकोलकाता. टैक्सी यात्री द्वारा टैक्सी में छोड़ गये गहनों को लौटाने वाले टैक्सी ड्राइवर गणेश मंडल को रविवार को एटक कार्यालय में एटक समर्थित टैक्सी यूनियनों वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से सम्मानित किया गया. वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक और कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 27 दिसंबर को संगठन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर एक लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा तथा आर्थिक मदद दी जायेगी. इस अवसर पर 19 दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का भी आह्वान किया गया. इस अवसर पर संगठन के एकराम खान, अवनीश शर्मा, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अख्तर, मुकेश तिवारी, समीर खान, अरुप मंडल, प्रदीप पाठक व अन्य टैक्सी चालक उपस्थित थे.