भाजपा ने किया भवानीपुर थाने का घेराव

(फोटो) कोलकाता. भाजपा की ओर से पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाने का घेराव किया गया. भाजपा ट्रेडर्स सेल की ओर से यह घेराव किया गया. सेल का आरोप था कि गत सात दिसंबर को ही भवानीपुर के जगुबाबू बाजार में सभा करने के लिए पुलिस से अनुमति ले ली गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

(फोटो) कोलकाता. भाजपा की ओर से पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाने का घेराव किया गया. भाजपा ट्रेडर्स सेल की ओर से यह घेराव किया गया. सेल का आरोप था कि गत सात दिसंबर को ही भवानीपुर के जगुबाबू बाजार में सभा करने के लिए पुलिस से अनुमति ले ली गयी थी. यह सभा राज्य की वैट दर, एंट्री टैक्स के खिलाफ व व्यापारियों की सुरक्षा की मांग पर थी. इसके अलावा शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से इलाके की दुकानों को जबरन बंद कराने के मुद्दे को भी सभा के जरिये उभारा जाना था. सेल का आरोप है कि वह जब इलाके में पहुंचे तो उनके स्थान पर तृणमूल की सभा चल रही थी. वह भी बगैर किसी अनुमति के. भाजपा के बैनर आदि फाड़ दिये गये थे. इसके खिलाफ जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने किसी प्रकार की मदद करने से इनकार कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने अपनी लाचारी व्यक्त की. लिहाजा सेल की ओर से थाने का घेराव किया गया. यह घेराव प्रदेश संयोजक हरिंद्र राय व विकास अग्रवाल की ओर से किया गया.

Next Article

Exit mobile version