सॉल्ट लेक स्टेडियम को निगम के अधीन करने की प्रक्रिया शुरू
कोलकाता. सॉल्टलेक स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों को कोलकाता नगर निगम के अधिकार में देने का एलान तो काफी पहले ही हो चुका है. अब निगम प्रशासन ने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस संबंध में 18 दिसंबर को होने वाले निगम के मासिक अधिवेशन में एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. […]
कोलकाता. सॉल्टलेक स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों को कोलकाता नगर निगम के अधिकार में देने का एलान तो काफी पहले ही हो चुका है. अब निगम प्रशासन ने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस संबंध में 18 दिसंबर को होने वाले निगम के मासिक अधिवेशन में एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. चूंकि सदन में तृणमूल कांग्रेस को भारी बहुमत हासिल है, इसलिए इस प्रस्ताव को पारित होने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. 26 नवंबर को हुई मेयर परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. इलाके के बेहतर विकास के लिए निगम ने ईएम बाइपास के आसपास के कई इलाकों को अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है. इसमें सॉल्टलेक स्टेडियम के अलावा उससे संलग्न ईएम बाइपास के पश्चिम में बेलियाघाटा मेनरोड चौराहे से नारकेलडांगा मेन रोड चौराहा तक का इलाका शामिल है. इसके साथ ही स्टेडियम के उत्तर की तरफ गयी सड़क भी अब निगम के क्षेत्र में शामिल हो जायेगी. अब तक यह सभी इलाके विधाननगर नगरपालिका के अंतर्गत हैं. इन इलाकों को निगम के वार्ड नंबर 34 में शामिल किये जाने की संभावना है.