अल्पसंख्यक विकास वित्त निगम के नये चेयरमैन सइदुल इस्लाम
कोलकाता. अल्पसंख्यक विकास वित्त निगम के नये चेयरमैन सैइदुल इस्लाम बनाये गये. पूर्व चेयरमैन अबू आयश मंडल को हुगली टोल प्लाजा के कर्मचारियों को जूता से पीटने की घटना के बाद उत्पन्न हुए विवाद के बाद इस्तीफा देना पड़ा था. इस पद पर किसी राजनीतिक व्यक्ति की जगह प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया जाना राजनीतिक […]
कोलकाता. अल्पसंख्यक विकास वित्त निगम के नये चेयरमैन सैइदुल इस्लाम बनाये गये. पूर्व चेयरमैन अबू आयश मंडल को हुगली टोल प्लाजा के कर्मचारियों को जूता से पीटने की घटना के बाद उत्पन्न हुए विवाद के बाद इस्तीफा देना पड़ा था. इस पद पर किसी राजनीतिक व्यक्ति की जगह प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया जाना राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को डानकुनी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ आबू आयश मंडल ने मारपीट की थी. उसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.