तृणमूल पर संवैधानिक नियमों के उल्लंघन का आरोप
कोलकाता. सारधा कांड मामले में मदन मित्रा की गिरफ्तारी को लेकर विगत शनिवार को अलीपुर अदालत परिसर के निकट तृणमूल कार्यकर्ताओं के हंगामे की घटना निंदनीय है. कथित रूप से अदालत में सीबीआइ के अधिवक्ता की पैरवी के दौरान भी हंगामे की बात सामने आयी. राज्य में लगातार संवैधानिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है. […]
कोलकाता. सारधा कांड मामले में मदन मित्रा की गिरफ्तारी को लेकर विगत शनिवार को अलीपुर अदालत परिसर के निकट तृणमूल कार्यकर्ताओं के हंगामे की घटना निंदनीय है. कथित रूप से अदालत में सीबीआइ के अधिवक्ता की पैरवी के दौरान भी हंगामे की बात सामने आयी. राज्य में लगातार संवैधानिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है. यह बात रविवार को पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने कही. उन्होंने कहा सीबीआइ अधिवक्ता की पैरवी में बाधा दिये जाने की घटना की जांच होनी चाहिए. इधर कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने भी अदालत परिसर में हंगामे की घटना की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ सारधा कांड की जांच कर रही है. जांच की प्रक्रिया के तहत मदन मित्रा की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस का विरोध अदालत की अवमानना करना जैसा है. इसके खिलाफ कोर्ट में मामला किया जा सकता है.