वैद्यवाटी में वायु सेना प्रमुख को सम्मान

हुगली : वैद्यवाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के वायु सेना के प्रमुख अरूप राहा को सम्मानित किया गया. वैद्यवाटी नागरिक कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राहा को बंगाल व देश का नाम रोशन करने के लिए सम्मान दिया गया. उल्लेखनीय है कि वैद्यवाटी श्री राहा का गृह नगर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

हुगली : वैद्यवाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के वायु सेना के प्रमुख अरूप राहा को सम्मानित किया गया. वैद्यवाटी नागरिक कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राहा को बंगाल व देश का नाम रोशन करने के लिए सम्मान दिया गया. उल्लेखनीय है कि वैद्यवाटी श्री राहा का गृह नगर रहा है. वैद्यवाटी-रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अजय प्रताप सिंह ने श्री राहा को सम्मानित किया. सम्मान से अभिभूत श्री राहा ने कहा कि वैद्यवाटी उनकी जन्मस्थली रही है. अब तक के जीवन में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसका मार्ग वैद्यवाटी की इस पावन धरती ने प्रशस्त किया है. बचपन में यहां के गलियों में बिताया उन पलों को याद करते हुए कहा कि वैद्यवाटी के लोगों से मिली इस सम्मान से वह गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने गृह नगर वैद्यवाटी में बसने की इच्छा जतायी. इस मौके पर श्री राहा के भाई वरुण राहा के अलावा स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version