एनआइए की टीम ने मेहदी के परिवार से की पूछताछ
कोलकाता : बेंगलुरु से गिरफ्तार आतंकी संगठन आइएसआइएस के कथित ट्विटर अकाउंट हैंडलर मेहदी मसरूर विश्वास के कोलकाता के कोईखाली स्थित घर जाकर रविवार को एनआइए की टीम ने पूछताछ की. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने परिवार के लोगों से मेहदी के आतंकी संगठन से जुड़े होने के तथ्य को लेकर पूछताछ की. सूत्रों […]
कोलकाता : बेंगलुरु से गिरफ्तार आतंकी संगठन आइएसआइएस के कथित ट्विटर अकाउंट हैंडलर मेहदी मसरूर विश्वास के कोलकाता के कोईखाली स्थित घर जाकर रविवार को एनआइए की टीम ने पूछताछ की. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने परिवार के लोगों से मेहदी के आतंकी संगठन से जुड़े होने के तथ्य को लेकर पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक एनआइए की टीम अभी परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि एनआइए की टीम ने मेहदी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. उसका घर बागुईहाटी के कोईखाली में है. एनआइए की टीम ने उसके घर की तलाशी भी ली.