विधाननगर में लाखों की चोरी
कोलकाता : विधाननगर के आइसी ब्लॉक के 945 नंबर मकान के एक केंद्रीय आवासन में रविवार रात अपराधियों ने सोने का गहना और नकद रुपये चुरा कर फरार हो गये. यह घटना रविवार शाम साढ़े छह बजे मकान मालिक दीपकंर दत्त के मकान में हुई. बताया जाता है कि मकान मालिक दीपंकर दत्त अपने पत्नी […]
कोलकाता : विधाननगर के आइसी ब्लॉक के 945 नंबर मकान के एक केंद्रीय आवासन में रविवार रात अपराधियों ने सोने का गहना और नकद रुपये चुरा कर फरार हो गये. यह घटना रविवार शाम साढ़े छह बजे मकान मालिक दीपकंर दत्त के मकान में हुई. बताया जाता है कि मकान मालिक दीपंकर दत्त अपने पत्नी रूमा दत्त के साथ विधाननगर मेला देखने के लिए गये थे. घर लौटने पर उन्होंने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. मकान के अंदर फर्श पर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था. आलमारी भी टूटी हुई थी. आलमारी के लॉकर से सोने के गहने और 22 हजार नकद रुपये गायब थे. दीपंकर की पत्नी रूमा ने बताया कि 20 भरी सोने का गहना और 22 हजार नकद रुपये अपराधी ले कर फरार हो गये. बताया जाता है कि वह केंद्रीय आवासन के ग्राउंड फ्लोर में रहते थे. दीपंकर सेक्टर पांच में एक केंद्रीय संस्थान के कर्मी है. घटना की शिकायत विधाननगर दक्षिण थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.