मदन के समर्थन में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता(फो-4)

दक्षिण से लेकर उत्तर तक निकली रैलीहावड़ा. सारधा कांड में परिवहन मंत्री मदन मित्रा को सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये जाने के प्रतिवाद में मंत्री से लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतर कर रैली निकाली. सोमवार दोपहर दो बजे शिवपुर बीइ कॉलेज फर्स्ट गेट से एक रैली निकली. इस रैली में मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

दक्षिण से लेकर उत्तर तक निकली रैलीहावड़ा. सारधा कांड में परिवहन मंत्री मदन मित्रा को सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये जाने के प्रतिवाद में मंत्री से लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतर कर रैली निकाली. सोमवार दोपहर दो बजे शिवपुर बीइ कॉलेज फर्स्ट गेट से एक रैली निकली. इस रैली में मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, विधायक ब्रज मोहन मजूमदार, एमआइसी विभाष हाजरा, एमआइसी गौतम चौधरी, एमआइसी श्यामल मित्रा, बोरो चेयरमैन मंजीत रफेल, पार्षद शैलेश राय, पार्षद लक्खी साहनी, तृणमूल उपाध्यक्ष कल्पनाथ राय, पार्षद विनय सिंह, पूर्व पार्षद प्रदीप तिवारी, दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव राम प्रकाश राय, वार्ड 14 के अध्यक्ष संतोष साहनी, सुभाष रफेल सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. रैली जीटी रोड होते हुए शाम 4.30 बजे सलकिया मोड़ पहुंची. रैली का नेतृत्व कर रहे मंत्री श्री राय ने कहा कि भाजपा के इशारे पर सीबीआइ काम कर रही है. हमारे नेता मदन मित्रा को धोखे से गिरफ्तार किया गया है. जांच के लिए पूछताछ करना गुनाह नहीं है, लेकिन पूछताछ करने के बहाने गिरफ्तार कर लेना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश शुरू से हो रही है, लेकिन राज्य की जनता ने यह देख लिया है कि तीन वर्षों में यहां अनेक विकास मूलक कार्य हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version