विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचा बांग्लादेशी प्रतिनिधि दल (फोटो स्कैनर में है)
कोलकाता. वार्षिक विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को फोर्ट विलियम पहुंचा. इस प्रतिनिधि दल में 27 मुक्ति योद्धा एवं बांग्लादेश सेना के छह अधिकारी शामिल हैं. दल का नेतृत्व बांग्लादेश के सामाजिक कल्याण मंत्री सैयद मोहसिन अली कर रहे हैं. जीओसी-इन-सी पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम.एस राय ने बांग्लादेश […]
कोलकाता. वार्षिक विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को फोर्ट विलियम पहुंचा. इस प्रतिनिधि दल में 27 मुक्ति योद्धा एवं बांग्लादेश सेना के छह अधिकारी शामिल हैं. दल का नेतृत्व बांग्लादेश के सामाजिक कल्याण मंत्री सैयद मोहसिन अली कर रहे हैं. जीओसी-इन-सी पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम.एस राय ने बांग्लादेश के सामाजिक कल्याण मंत्री का स्वागत किया एवं उपहार के रुप में उन्हें विजय स्मारक की एक प्रतिलिपि भेंट की. विजय दिवस समारोह मंगलवार को फोर्ट विलियम में मनाया जायेगा. 1971 की जंग में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत की याद में भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाती है.