मैकलॉयड रसेल टूर चैंपियनशिप 26 से
कोलकाता. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) का साल का आखिरी चैंपियनशिप मैकलॉयड रसेल टूर चैंपियनशिप 25 दिसंबर सेे शुरू होगा. महानगर के रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में इस प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट का समापन 28 दिसंबर को होगा. टूर्नामेंट में रोलेक्स रैंकिंग 2014 के 60 टॉप गोल्फर भाग लेंगे. टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार की […]
कोलकाता. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) का साल का आखिरी चैंपियनशिप मैकलॉयड रसेल टूर चैंपियनशिप 25 दिसंबर सेे शुरू होगा. महानगर के रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में इस प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट का समापन 28 दिसंबर को होगा. टूर्नामेंट में रोलेक्स रैंकिंग 2014 के 60 टॉप गोल्फर भाग लेंगे. टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार की रकम 1.5 करोड़ रुपये है, जो भारत में किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी इनामी रकम है. इसकी घोषणा करते हुए मैकलॉयड रसेल के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य खैतान ने कहा कि 2012 और 2013 में मिली कामयाबी के बाद हम लोग मैकलॉयड रसेल टूर चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं. हमलोग टूर्नामेंट को मिल रहे समर्थन से बेहद उत्साहित हैं.