प्रेम मिलन ने 190 जरूरतमंदों में बांटे चश्मे
कोलकाता. महानगर कोलकाता से मीलों दूर हुगली जिले के हमीरागाछी (हरिपाल) के ग्रामीण इलाकों में प्रेम मिलन (कोलकाता) ने सोमवार को शिविर आयोजित कर 190 जरूरतमंद लोगों में चश्में बांटे. गोविंदराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मानव सेवा समिति प्रागंण में लगे शिविर में चश्मा वितरण के अलावा 90 लोगों के मधुमेह, 54 लोगों […]
कोलकाता. महानगर कोलकाता से मीलों दूर हुगली जिले के हमीरागाछी (हरिपाल) के ग्रामीण इलाकों में प्रेम मिलन (कोलकाता) ने सोमवार को शिविर आयोजित कर 190 जरूरतमंद लोगों में चश्में बांटे. गोविंदराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मानव सेवा समिति प्रागंण में लगे शिविर में चश्मा वितरण के अलावा 90 लोगों के मधुमेह, 54 लोगों का इसीजी और 100 लोगों के रक्तचाप की जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गयी. इस मौके पर प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने काव्यात्मक तरीके से अपने वक्तव्य की शुरु आत कीऔर कहा कि उम्मीद के दीपक की लौ को जलाता चल, तूफानों व झांझावतों में भी बढ़ता चल. सराफ ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आंख नहीं तो सब बेकार. आंख ईश्वर का दिया सबसे बड़ा वरदान है, हमें आंखों की हिफाजत का ध्यान हमेशा रखना चाहिए, लेकिन गांव-ग्राम के लोग आंखों की परेशानी को गंभीरता से नहीं लेते, लिहाजा नेत्र रोग की चपेट में आ जाते हैं. हम ऐसे ही लोगों के सेवार्थ शहर से दूर इस तरह के आयोजन करते हैं, ताकि जहां तक हो सके लोगों को नेत्र रोग से बचाया जा सके. शिविर को सफल बनाने में नेत्र चिकित्सा जगत की तकनीकी जानकार रेणु सिंह, संजय अग्रवाल और रतन जायसवाल समेत कई लोग सक्रिय रहे.