मछुआ में सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरण
कोलकाता. फोरम फॉर आरटीआइ एक्ट एंड एंटी करप्शन तथा मछुआ के यंग र्स्पोटिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड 41 में कंबल वितरण शिविर लगाया गया. इसमें पूर्व विधायक संजय बक्सी, फोरम की चेयरपर्सन नाजिया इलाही खान, पूर्व मेयर श्याम सुंदर गुप्ता एवं क्लब के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने जरूरतमंदों में कंबल बांटे. फोरम की […]
कोलकाता. फोरम फॉर आरटीआइ एक्ट एंड एंटी करप्शन तथा मछुआ के यंग र्स्पोटिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड 41 में कंबल वितरण शिविर लगाया गया. इसमें पूर्व विधायक संजय बक्सी, फोरम की चेयरपर्सन नाजिया इलाही खान, पूर्व मेयर श्याम सुंदर गुप्ता एवं क्लब के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने जरूरतमंदों में कंबल बांटे. फोरम की चेयरपर्सन नाजिया इलाही खान ने बताया कि शीतकाल को देखते हुए इस कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया है. मौके पर लगभग पांच सौ जरूरतमंदों में कंबल बांटे गये. आयोजन की सफल बनाने में मोहम्मद इरफान, गुलाम, साबिर, निसार, अहमद, गोरे लाल शर्मा, नन्हे सहित अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग रहा.