बाारासात में भाजपा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़
कोलकाता. बारासात के कदमगाछी इलाके में भाजपा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ और मारपीट करने के विरोध में सोमवार को भाजपा ने दत्तपुकुर थाने का घेराव किया. बताया जाता है कि बारासात के कमदगाछी इलाके में तृणमूल ने एक जनसभा का आयोजन किया था. सभा में जिला परिषद तृणमूल के अध्यक्ष अशानुर जमान ने भाजपा […]
कोलकाता. बारासात के कदमगाछी इलाके में भाजपा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ और मारपीट करने के विरोध में सोमवार को भाजपा ने दत्तपुकुर थाने का घेराव किया. बताया जाता है कि बारासात के कमदगाछी इलाके में तृणमूल ने एक जनसभा का आयोजन किया था. सभा में जिला परिषद तृणमूल के अध्यक्ष अशानुर जमान ने भाजपा के विरुद्ध उग्र भाषण दिया था. आरोप है कि इसके बाद तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ की. विरोध करने पर उन्होंने पांच-छह भाजपा समर्थकों के साथ हाथापाई की. घायल भाजपा समर्थकों का बारासात अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. भाजपा ने थाने का घेराव कर बुधवार को घटना में शामिल तृणमूल नेताओं और समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग की.